मोनिका जाखड़ ने 67वीं नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में सीकर का नाम रोशन किया…
मोनिका ने 50 मीटर राइफल की प्रोन और थ्री पोजिशन में तीन मेडल जीतकर किया शानदार प्रदर्शन
भोपाल में आयोजित 67वीं नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में सीकर की मोनिका जाखड़ ने 50 मीटर राइफल की प्रोन व थ्री पोजिशन में कुल तीन मेडल हासिल किए हैं। मोनिका दासा की ढाणी की रहने वाली हैं।
50 मीटर राइफल प्रोन की सिविलियन चैंपियनशिप में टीम इवेंट में गोल्ड मेडल, 50 मीटर वुमेंस नेशनल चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है। वहीं 50 मीटर थ्री पॉजिशन की चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। मोनिका इससे पहले भी इंटरनेशनल व नेशनल कॉम्पिटिशन में 20 से अधिक गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं। मोनिका जाखड़ निशानेबाजी की तीन इवेंट में हिस्सा लेती हैं, इसमें 50 मीटर प्रोन, 50 मीटर 3 पोजिशन व 10 मीटर एयर राइफल शामिल है।
इससे पहले मोनिका साउथ एशियन चैम्पियनशिप में भी साउथ कोरिया व इंडोनेशिया में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। मोनिका ने
दिल्ली से एमबीए किया लेकिननिशानेबाजी में रुचि होने के चलते उन्होंने प्राइवेट कंपनी में 8 लाख सालाना पैकेज की नौकरी छोड़ खेल
को चुना। मोनिका जाखड़ ने अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज ओमप्रकाश चौधरी व अंतराष्ट्रीय निशानेबाज दीपेंद्रसिंह सांवलोदा लाडखानी से निशानेबाजी के गुर सीखें हैं।
Comments are closed.