मोहता गर्ल्स स्कूल में टैबलेट वितरण और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित…

छात्राओं को टैबलेट मिले, मैजिक शो के जरिए अंधविश्वास और नशे पर जागरूकता

पीएमश्री राजकीय मोहता गर्ल्स उमावि में छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए। प्राचार्या डॉ. सुशीला बलौदा ने बताया कि कक्षा 8 की कोमल, 10 की मोनिका व छवि पांचाल और 12 की भावना, पूनम व तनिक्षा सैनी को टैबलेट दिए गए।

इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की सहायता से आयोजित मैजिक शो में अंधविश्वास, कन्या भ्रूण हत्या और नशे के दुष्प्रभावों पर जागरूक किया गया। कार्यक्रम में एसडीएमसी सदस्य नंदकिशोर सोनी, सुरेश कुमार सैनी, श्यामसुंदर अग्रवाल और अन्य अतिथि मौजूद रहे।

Comments are closed.