लायंस क्लब सीकर प्राइड संकल्प का 5th शपथ ग्रहण समारोह होटल रॉयल इन सीकर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट 3233E 1 के FVDG MJF लॉयन सुधीर बाजपेई , इंस्टॉलेशन ऑफिसर PDG PMJF विनोद गोयल, कीनोट स्पीकर PMCC PMJF लॉयन शकुंतला गोयल, रिजन चेयरपर्सन लायन अजय अग्रवाल, जोन चेयरपर्सन लायन मनोज अग्रवाल की उपस्थिति में लायन मोहनीश चुघ ने शपथ ली। सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई । ध्वज वंदना, राष्ट्रगान तथा विश्व शांति प्रार्थना को लायन मीनू गुप्ता ने पढ़ा । 2 मिनट के लिए विश्व शांति के लिए मौन भी रखा गया । इंस्टॉलेशन ऑफिसर विनोद गोयल ने बहुत ही शानदार तरीके से नवीन कार्यकारिणी की शपथ दिलवाई ।2024 -25 सत्र के अध्यक्ष पद के लिए लायन मोहनीश चुघ ने शपथ ली। लायन डॉ जय राज सोनी ने सचिव पद के लिए और लायन सचिन अग्रवाल ने कोषाध्यक्ष पद के लिए शपथ ली। नवीन अध्यक्ष लॉयन मोहनीश चुघ ने अपने स्वीकृति भाषण में सबसे पहले इस गरिमामय पद के लिए संस्थापन अधिकारी तथा लायंस क्लब सीकर प्राइड की टीम को धन्यवाद दिया तथा
पिछले दो माह मे किए कार्यों के बारे में बताया और आगे भी डिस्ट्रिक्ट के मार्गदर्शन में कार्य करते रहेंगे ऐसा सदन को आश्वासन दिया। कीनोट स्पीकर लायन शकुंतला गोयल, रीजन चेयरपर्सन लायन अजय अग्रवाल, जोन चेयरपर्सन लायन मनोज अग्रवाल व पूर्व अध्यक्षा लायन रेणु अग्रवाल ने प्रेरणादायक उद्बोधन से सभी को बहुत प्रेरित किया। लायन ईशा चुघ ने प्रथम डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुधीर वाजपेई का जीवन परिचय सदन में प्रस्तुत किया । मुख्य अतिथि प्रथम डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुधीर बाजपेई ने अपने उद्बोधन से सभी के अंदर लॉयन के प्लेटफ़ॉर्म पर सेवाभाव करने के लिए सभी के अंदर एक नई ऊर्जा भर दी। सुधीर बाजपेई के द्वारा नये लायन सदस्यों लायन जगदेव पंवार लायन विनीता पंवार को शपथ दिलाई गई। इंस्टॉलेशन से पूर्व क्लब का अवार्ड समारोह रखा गया जिसके अंदर वर्ष 2023 -24 मे किये कार्यों का सचिवीय प्रतिवेदन लायन मीनू गुप्ता के द्वारा सदन में प्रस्तुत किया गया। अध्यक्ष लायन रेनू अग्रवाल ने क्लब के सदस्यों को अवार्ड से सम्मानित किया, लायन मोहनीश चुघ, लायन गुड्डी अग्रवाल, लायन बबीता अग्रवाल, लायन मीनू गुप्ता, को स्पेशल एप्प्रेसिएशन अवार्ड से सम्मानित किया गया तथा लायन ऑफ़ द ईयर का अवार्ड लायन मनोज अग्रवाल को दिया गया। क्लब के सभी सदस्यों ने मिलकर अध्यक्ष रेनू अग्रवाल को उनके पूरे कार्यकाल मे जिस तरीके से सेवा गतिविधियां की थी उसके लिये विशेष अवार्ड से सम्मानित किया। समारोह मे स्वर्गीय लायन बी.एल. खंडेलवाल जी को भी याद किया गया व उनके याद में 2 मिनट का मौन रखा गया।
MOC रमेश कुमार ने मंच का शानदार संचालन किया। आखिर में प्रोजेक्ट चेयरपर्सन लॉयन महेश गोयल ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम मे MJF लायन R.G बियानी, लायन कैलाश अग्रवाल, पतीश पंजाबी, लायन राजीव गुप्ता, लायन त्रिलोक कुमावत, लायन चतुर्भुज मित्तल, लायन संजय तूनवाल , लायन अंकित जोगाणी, लायन डॉ शाबिर, लायन श्रीहरि बियाणी, लायन रमा बिदावतका, लायन उर्मिला मोदी, लायन ईशा चुघ, लायन अंजू मित्तल, लायन अल्का मोदी, लायन सुशीला कुमावत, लायन नंदा तूनवाल, लायन नीतू तूनवाल, लायन आरती जोगाणी, एवं सीकर के सभी क्लबो के अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष सहित उनकी टीम उपस्थित रहे ।
Comments are closed.