युवक को लिफ्ट देने के बहाने 4 लोगों ने किया गंदा काम, मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार
सीकर जिले के नीमकाथाना में पाटन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को लिफ्ट देने के बहाने ले जाकर कुकर्म के मामले में मुख्य आरोपी दयाल का नांगल निवासी मनजीत उर्फ मनिया गिरफ्तार किया है.
राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना में पाटन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को लिफ्ट देने के बहाने ले जाकर कुकर्म के मामले में मुख्य आरोपी दयाल का नांगल निवासी मनजीत उर्फ मनिया गिरफ्तार किया है.
पाटन थाना अधिकारी बृजेश सिंह तंवर ने बताया कि पीड़ित ने पाटन थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दी कि वह अपने गांव में मजदूरी का काम करता है और लेबर का काम करके घर जा रहा था, रास्ते में दारू का ठेका के पास एक लड़का मोटरसाइकिल पर मेरे को बैठा लिया और गांव आने पर उतारने के लिए कहा लेकिन बाइक नहीं रोकी और किसी सुनसान जगह पर ले गया, जहां उसके तीन दोस्त वो भी दारू पी रहे थे.
घर जाने की बात कही तो एक लड़का मारपीट कर दिया और पकड़ कर बैठा लिया, फिर चारों लड़कों ने मेरे साथ कुकर्म किया. इन लड़कों ने मेरे साथ बारी-बारी से कुकर्म किया है. चारों ने मेरे से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. मनजीत गोदारा उर्फ मनीया, उत्तम गोदारा और दो अन्य दोस्त साथ थे और चारों ने मेरे साथ बारी-बारी से कुकर्म किया.
जिस पर अभियुक्त मनजीत उर्फ मनिया पुत्र श्री राजेन्द्र जाति जाट उम्र 25 साल निवासी दयाल का नांगल को टीम द्वारा किए गए प्रयास गठित टीम द्वारा घटना के बाद से ही आरोपीगणों की तलाश हेतु आसूचना संकलन कर आरोपी की तलाश में दबिश दे रही थी, लेकिन आरोपी बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था.
टीम ने आरोपीगण की तलाश इलाका थाना नागलचौधरी, महेन्द्रगढ़, कोटपुतली, बहरोड, प्रागपुरा और अन्य संभावित स्थानों पर की है, आरोपी मनजीत उर्फ मनिया को आसूचना के आधार पर प्रागपुरा से गिरफ्तार किया गया है, फिलहाल पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
Comments are closed.