युवा जागृति संगठन के तत्वाधान में जन जागृति अभियान: रामगढ़ शेखावाटी को अलग से पंचायत समिति बनाने की मांग, ग्रामीणों को किया जागरूक
फतेहपुर विधानसभा मैं कुल 35 ग्राम पंचायत तथा 128 गांव है. जिसमें रामगढ़ शेखावाटी की बात करें तो रामगढ़ शेखावाटी के नीचे कुल 17 ग्राम पंचायत आते हैं. जिसमें कुल 64 गांव 3 गिरदावर मंडल तथा 13 पटवार मंडल शामिल है.
रामगढ शेखावाटी को अलग से पंचायत समिति बनाई जाने की मांग को लेकर युवा नेता दिनेश भाकर के नेतृत्व में रामगढ़ क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायत और गांव में इस अभियान के तहत पिछले 10 दिनों से गांव-गांव ढाणी-ढाणी जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. युवा नेता दिनेश भाकर ने बताया कि फतेहपुर विधानसभा मैं कुल 35 ग्राम पंचायत तथा 128 गांव है. जिसमें रामगढ़ शेखावाटी की बात करें तो रामगढ़ शेखावाटी के नीचे कुल 17 ग्राम पंचायत आते हैं. जिसमें कुल 64 गांव 3 गिरदावर मंडल तथा 13 पटवार मंडल शामिल है.
उपखंड के लोगों के सारे विभागों के कार्य रामगढ़ उपखंड में ही हो जाते हैं लेकिन पंचायत समिति कार्यालय के कामों के लिए उन्हें फतेहपुर जाना पड़ता है। अलग से ग्राम पंचायत नहीं होने के कारण रामगढ़ तहसील के नीचे की पंचायत तथा गांव के लोगों को काफी सुविधाएं नहीं प्राप्त हो पा रही है. जिसके मद्देनजर 10 जनवरी से हमने युवा जागृति संगठन के तत्वाधान में जन जागृति अभियान की शुरुआत की है.
जिसमें जन जागृति अभियान के पोस्टर पर ग्रामीणों के सिग्नेचर तथा मुख्यमंत्री के नाम पोस्ट कार्ड लिखा रहे हैं. पिछले साल रामगढ़ के खोटिया गांव में पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी ज्ञापन देकर हमले अपनी मांग रखी थी. भाकर ने बताया कि यह हस्ताक्षर अभियान हम जल्द से जल्द पूरा करेंगे हमारा प्रयास है कि इस सरकार के आने वाले और आखिरी बजट में रामगढ़ शेखावाटी को पंचायत समिति की सौगात मिले ताकि क्षेत्र के लोगों को इसका फायदा मिल सके.
Comments are closed.