यूरो में तीन दिवसीय 22वें वार्षिकोत्सव का शुभारंभ…..

यूरो इंटरनेशनल स्कूल के तीन दिवसीय 22वें वार्षिकोत्सव का शुक्रवार को हुआ शुभारंभ

यूरो इंटरनेशनल स्कूल के तीन दिवसीय 22वें वार्षिकोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ।  कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सुमेधानन्दजी के करकमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके की गई। इस के अतिरिक्त मुख्य अतिथि के रूप जोगेंद्र सूण्डा जी व संजीव कुल्हरी जी उपस्थित रहे । प्रथम चरण में कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा दूसरी तक के छात्रों ने विभिन्न नए-पुराने फिल्मी गीतों आजा नच ले, नाटक तेलानीरामा, स्केटस डांस फैशन शॉ आदि रंगारंग मनमोहक प्रस्तुति देकर अभिभावकों का मन मोह लिया। सभी आगंतुकों ने लगातार तालियाँ बजाकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया।सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना व सरस्वती वंदना से की गई।  संस्था निदेशक शिवराम चौधरी ने शिक्षा के क्षेत्र में नवीन विषय एंटरप्रन्योरशिप व फ़ाइनेंशियल लिटरेसी के महत्त्व पर प्रकाश डाला।  इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती सुनीता चौधरी के द्वारा वार्षिक रिपोर्ट अभिभावकों के सामने प्रस्तुत की गई ।कार्यक्रम के अंत में संस्था निदेशक शिवराम चौधरी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

Comments are closed.