दांतारामगढ़ कस्बे में स्थित यूरो कान्वेंट स्कूल में ल्युमिना वार्षिकोत्सव का आयोजन बालाजी गार्डन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं महर्षि पीजी महाविद्यालय के निदेशक सुरेश शर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरुकुल स्कूल के निदेशक सुभाष यादव ने की। इस अवसर पर छात्र छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। सत्र 2023 24 के विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धी प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र, मेडल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। महर्षि पीजी कॉलेज के निदेशक सुरेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थी जीवन में मोबाइल से दूरी रखनी चाहिए। माता-पिता की भी जिम्मेदारी है कि वह बच्चों कि प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखें। बच्चों के बाहर व घर पर आने के समय का भी ध्यान रखें। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर समाजसेवी शंकर मोहनपुरिया, लव सिंह,सलीम मनियार, जगदीश सिंह शेखावत, छोगाराम मुंड, पूरणमल बागड़ी, दामोदर प्रसाद शर्मा, अमरचंद स्वामी, गुरुकुल स्कूल के निदेशक सुभाष यादव, आस्था स्कूल का निदेशक महेश शर्मा, विजडम वर्ल्ड स्कूल के निदेशक हर्ष कुमावत, शेखावाटी स्कूल के निदेशक ओमप्रकाश डोगीवाल आदि सहित अनेक संस्थाओं के निदेशक एवं सैकड़ो की संख्या में अभिभावक उपस्थित थे। सभी मेहमानों को प्रतिक चिन्ह एवं माला पहनकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रधान कमलेश शर्मा ने संस्था का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सभी आगंतुक अभिभावकों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर संस्था का समस्त स्टाफ मौजूद था।
Comments are closed.