रणथंभौर टाइगर रिजर्व: 29 बाघों की गायब होने की रहस्य, जांच में तेज़ी
गायब बाघों की गिनती बढ़ी: वन विभाग ने उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाई
रणथंभौर टाइगर रिजर्व में पिछले 10 साल में 29 बाघ, बाघिन और शावक गायब हो चुके हैं, जिसके चलते वन विभाग ने एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी गायब हुए बाघों के रिकॉर्ड की जांच करेगी और जल्द ही फील्ड पर जाकर परिस्थितियों का आकलन करेगी। इस कदम का उद्देश्य गायब बाघों का पता लगाना और वन्यजीवों के संरक्षण की स्थिति को सुधारना है।
2023 और 2024 में कई बाघों की मौत और लापता होने की घटनाओं के बाद, कमेटी को 2 माह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। इस रिपोर्ट में रणथंभौर की व्यवस्थाओं की खामियों की पहचान और सुधार के सुझाव दिए जाएंगे।
Comments are closed.