राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में डॉक्टर्स ने निकाली रैली: सीकर में दो डॉक्टर का अनशन जारी, आक्रोश रैली के दौरान एक डॉक्टर बेहोश
सीकर में राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में निजी डॉक्टर्स ने विशाल रैली निकाली. आंदोलन के सातवे दिन हजारों की संख्या में निजी अस्पतालों के कर्मचारी शामिल हुए. आईएमए अध्यक्ष रवींद्र धाबाई और वरिष्ठ सर्जन डॉ अनिल चौधरी का अनशन जारी है.
राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में सीकर में आज दूसरे दिन भी डॉक्टर्स का धरना जारी है. शहर में आज डॉक्टरों ने आक्रोश रैली निकाली जो कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर से शुरू होकर कल्याण सर्किल होते हुए वापस कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची. यहां डॉक्टर्स ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. दो डॉक्टर अनिल चौधरी और रविंद्र धाभाई धरने पर बैठे हुए हैं. आक्रोश रैली के दौरान डॉक्टर सतवीर बेहोश हो गए. डॉक्टर आरसी ढाका ने बताया कि राज्य सरकार लोकतंत्र में हिटलरशाही अपनाते हुए यह बिल लेकर आई है. जिसके विरोध में सीकर में पिछले डेढ़ महीने से डॉक्टर आंदोलनरत है.सरकार ने चिकित्सकों की राय लिए बिना रातों-रात ही यह बिल बनाया और फिर इसे विधानसभा में पास भी कर दिया.पहले संशोधन की बात भी कही लेकिन संशोधन के नाम पर इस बिल में और खामियां जोड़ दी गई जिसके विरोध में सीकर में 2 डॉक्टर साथी धरने पर बैठे हुए हैं. इसके अलावा आज रैली निकाली गई है. ढाका ने बताया कि या तो सरकार इस बिल को वापस ले ले वरना 27 मार्च को जयपुर में पूरे प्रदेश भर के डॉक्टर और उनका परिवार एकत्रित होगा जो इस बिल की वापसी की मांग को लेकर बड़ी रैली करेंगे.
#सीकर: राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में निजी डॉक्टर्स ने निकाली विशाल रैली
आंदोलन के सातवे दिन हजारों की संख्या में शामिल हुए निजी अस्पतालों के कर्मचारी, शेखावाटी के वरिष्ठ चिकित्सको ने रैली का किया प्रतिनिधित्व#RTH pic.twitter.com/JGwuvBCVc5
— Shekhawati Ab Tak (@abtakshekhawati) March 25, 2023
Comments are closed.