राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पलासरा ने जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंडर 17 गर्ल्स का खिताब जीता….
टीम प्रभारी और शारीरिक शिक्षक की मार्गदर्शिता में विजेता बनीं छात्राएं, संस्था प्रधान ने खेलों के महत्व पर किया प्रकाश
68वीं जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पलासरा ने अंडर 17 गर्ल्स के फाइनल मैच में निजी स्कूल को हराकर विजेता का खिताब प्राप्त किया। टीम प्रभारी सुश्री पूनम खीचड़ और शारीरिक शिक्षक सुलतान सिंह ने छात्रों का मार्गदर्शन किया।
संस्थान के प्रधान स्योबक्स राम फोगावट ने विजेताओं को बधाई दी और खेलों के महत्व पर जोर देते हुए बताया कि शैक्षणिक गतिविधियों के साथ सह-शैक्षणिक गतिविधियाँ भी बच्चों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। ये गतिविधियाँ हमें स्वस्थ रखने, दिमागी क्षमता को विकसित करने, सामरिकता का अभ्यास करने, और जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने में मदद करती हैं। इसके साथ ही, ये सकारात्मक सोच, संघर्ष, और जीतने की क्षमता भी प्रदान करती हैं।
प्रधान ने आशा जताई कि विद्यालय अपने छात्रों के लिए एक मजबूत नींव रख पाएगा और उन्हें जीवन के सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए देख सकेगा।
Comments are closed.