राजलदेसर में चायनीज मांझा बिक्री पर प्रशासन सख्त…

दुकानों पर दबिश, प्रशासन ने आमजन से उपयोग नहीं करने की अपील की

राजलदेसर क्षेत्र में चायनीज मांझा बिकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया। जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देश पर शनिवार को तहसीलदार जितेंद्र सिंह और थानाधिकारी कमलेश कुमार ने कई दुकानों पर छापेमारी की। हालांकि, किसी भी दुकान पर चायनीज मांझा बरामद नहीं हुआ।

तहसीलदार ने दुकानदारों को चायनीज मांझा न बेचने की सख्त हिदायत देते हुए कहा कि यह जानवरों और पक्षियों के लिए खतरनाक है। प्रशासन ने चेतावनी दी कि अगर किसी के पास चायनीज मांझा पाया गया, तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, आमजन से इसके उपयोग से बचने की अपील भी की गई।

Comments are closed.