राजस्थान की लोक कला का सऊदी अरब में प्रदर्शन…
सऊदी अरब के भारतीय दूतावास में दी राजस्थानी और शास्त्रीय संगीत की शानदार प्रस्तुति
सीकर के इमरान ख़ान ने सऊदी अरब कि राजधानी रियाद सिटी मे भारतीय राष्ट्रीय दुतावास मे अपनी प्रस्तुति दी, इमरान खान ने राजस्थानी व भारतीय शास्त्रीय संगीत को सऊदी अरब मे प्रस्तुत किया! इस दोरान जम्मू कश्मीर, हरियाणा, पंजाब, केरल और भारत के सभी प्रांतो से अपने-अपने प्रान्त कि प्रस्तुतिया देने के लिए कलाकार एकत्रित हुए थे, इमरान ख़ान ने भारतीय दुतावास और सभी संगीत प्रेमियों का धन्यवाद किया!
Comments are closed.