चिड़ावा की मंड्रेला रोड स्थित बिंवाल भवन परिसर में राजस्थान कुम्हार महासभा का जिलास्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया. समारोह में शिक्षा, खेल व अन्य क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धियां व सरकारी नौकरी पाने वाले समाज के 372 मेधावी प्रतिभाओं का सम्मान किया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान माटीकला बोर्ड के उपाध्यक्ष डूंगर राम गैदर रहें एवं समारोह की अध्यक्षता हरियाणा के पूर्व मंत्री भूपेंद्र गंगवा ने की. कार्यक्रम के विशिष्ट बीडीओ महावीर प्रसाद, श्रीराम गुरी, रतनलाल, सुनिता वर्मा, बीएसएनएल के जीएम राकेश कुमार, राजेश, चिरंजीलाल, महेंद्र चंदवा व विनोद लुहानीवाला रहें.
राजस्थान माटीकला बोर्ड के उपाध्यक्ष गैदर ने समाज के उत्थान के लिए बच्चों को प्रोत्साहित करने और बेटियों को आगे बढ़ाने पर बल दिया. गैदर कहा कि प्रत्येक समाज का भविष्य उनके युवा गढ़ते है, ऐसे में हमें भी समाज के युवाओं को नशे की लत से दूर करने और सकारात्मक दिशा में ले जाने का प्रयास करना चाहिए.
कार्यक्रम के दौरान कक्षा 12वीं बोर्ड टॉपर रही पिलानी की तनुप्रिया पुत्री सुरेंद्र कुमार और एमएससी आईटी में शेखावाटी यूनिवर्सिटी में अव्वल रहें नरहड़ के प्रवीण पुत्र बुधराम को समाज की ओर से आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया.
महासभा के गजानंद कुमावत व जिलाध्यक्ष संजय कुमावत, प्रदेश सचिव शिवकुमार नानवाल, राजेश कुमावत, संजय नरहड़, कमल, विनोद, महादेव प्रसाद, श्यामसुंदर, प्रमोद, प्रेमप्रकाश, प्रेमलता, सुभाष कुमावत आदि ने अतिथियों का स्वागत किया.
Comments are closed.