राजस्थान में मकर संक्रांति का जश्न, जयपुर के आसमान में पतंगों और लैंटर्न का नज़ारा…
जयपुर में आतिशबाजी और पतंगबाजी का रोमांच, बॉलीवुड सितारों ने भी बढ़ाई रौनक
राजस्थान में मकर संक्रांति धूमधाम से मनाई गई। जयपुर में दिनभर पतंगबाजी के बाद शाम को आसमान लैंटर्न और आतिशबाजी से जगमगा उठा। छोटी चौपड़ और हवा महल के पास आतिशबाजी का नजारा लोगों को मंत्रमुग्ध कर गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने भी पतंग उड़ाकर जश्न में हिस्सा लिया।
सीकर में कोहरे और शांत मौसम से सुबह पतंगबाजों में निराशा थी, लेकिन दोपहर की तेज हवा ने उत्साह लौटा दिया। कोटा में चाइनीज मांझे पर निगरानी के लिए पुलिस ने ड्रोन का इस्तेमाल किया। बॉलीवुड सितारे अक्षय कुमार और परेश रावल ने सिसोदिया रानी के बाग में पतंगबाजी कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
Comments are closed.