राजस्थान में 9 जिलों और 3 संभागों को समाप्त करने का फैसला…
41 जिलों और 7 संभागों के साथ प्रशासनिक पुनर्गठन, सीईटी स्कोर के लिए नया फैसला
राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में गहलोत शासन में बनाए गए 9 जिलों और 3 संभागों को खत्म करने का फैसला लिया है। अब राज्य में 41 जिले और 7 संभाग रहेंगे। 9 जिलों में कलेक्टर और एसपी के पद समाप्त हो जाएंगे, जबकि 3 संभाग—पाली, सीकर और बांसवाड़ा—भी खत्म कर दिए जाएंगे। यह निर्णय वित्तीय और प्रशासनिक संसाधनों की कमी को देखते हुए लिया गया।
बैठक में समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) के स्कोर को तीन साल तक मान्य रखने का फैसला भी किया गया। इसके अलावा, खाद्य सुरक्षा योजना में नए नाम जोड़ने के लिए तीन महीने का अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। सरकार ने यह कदम 31 दिसंबर तक जनगणना रजिस्ट्रार जनरल की रोक से पहले उठाया, जिससे नए जिलों और प्रशासनिक इकाइयों के गठन में कोई अड़चन न आए।
Comments are closed.