राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की बैठक में राज्य सम्मेलन की तैयारियां पूरी…
17-18 जनवरी को श्रीगंगानगर में होगा राज्य सम्मेलन, शिक्षकों की मांगों पर चर्चा
राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की संयुक्त बैठक सोमवार को सुलतान सिंह स्मृति शिक्षक भवन में आयोजित हुई। प्रदेशाध्यक्ष महावीर सिहाग की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 17-18 जनवरी को श्रीगंगानगर में होने वाले राज्य सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। प्रदेश महामंत्री उपेंद्र शर्मा ने बताया कि सम्मेलन के लिए जिलेवार शिक्षकों को लक्ष्य आवंटित किया गया है।
बैठक में दिवंगत श्रवण पुरोहित को श्रद्धांजलि दी गई और अन्य दिवंगत सदस्यों को नमन किया गया। शिक्षा निदेशालय की जिम्मेदारी के लिए संजय पुरोहित के नाम का सर्वसम्मति से अनुमोदन हुआ। जिलाध्यक्ष विनोद पूनियां ने संभाग खत्म करने के विरोध में चल रहे आंदोलन का समर्थन किया। इस दौरान उपशाखाओं और जिला शाखाओं के वार्षिक निर्वाचन के लिए 31 मार्च तक कार्यक्रम तय किया गया। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक लोदवाल, भंवर कस्वां, अंजू दूलड़ समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Comments are closed.