राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन….

सीबीएसई कलस्टर में केशवानन्द का दबदबा कायम

एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर में आयोजित 68वीं राज्य स्तरीय 19 वर्ष बालक फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश श्रीमती शालीनी गोयल रही वही अध्यक्षता नगरपरिषद् सीकर चैयरमैन जीवन खां ने की, विशिष्ट अतिथि के रूप में अंशुल पारीक रहे। कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही टीमों को अतिथियों ने ट्राफी व मोमेंटो भेंट किया। वहीं तृतीय समूह के खेलों मे केशवानन्द ने 17 वर्ष बालक वर्ग वॉलीबॉल में टैगोर स्कूल सीकर को हराकर अलग चरण में प्रवेश किया वहीं सीबीएसई कलस्टर वेस्ट जॉन फुटबॉल प्रतियोगिता में केशवानन्द ने सुरतगढ को 3-0 से हराकर अगले चरण में में विद्याश्रम जोधपुर को 5-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया वहीं हैण्डबॉल में केशवानन्द ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इस अवसर पर संस्था निदेशक रामनिवास ढाका, सहनिदेशक गोपाल सिंह, चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य डॉ. विजेन्द्र सिंह सहित प्रबंधन सदस्य, विजेता खिलाडी एवं छात्र उपस्थित रहे।

Comments are closed.