राज्य स्तरीय मिनी व सब जूनियर रोल बॉल प्रतियोगिता का हुआ भव्य आगाज, 200 से अधिक खिलाड़ी ले रहे भाग

सीकर के तोदी नगर स्थित विद्या भारती पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय मिनी (11 वर्ष से कम आयु वर्ग) एवं सब जूनियर (14 वर्ष से कम आयु वर्ग) बालक व बालिका रोल बॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ.

विद्या भारती पब्लिक स्कूल में शनिवार को 26 से 28 नवम्बर तक चलने वाली तीन दिवसीय राज्य स्तरीय मिनी (11 वर्ष से कम आयु वर्ग) एवं सब जूनियर (14 वर्ष से कम आयु वर्ग) बालक व बालिका रोल बॉल प्रतियोगिता का भव्य आगाज हुआ.प्रतियोगिता का उद्वघाटन समारोह सीकर जिला रोल बॉल संघ के अध्यक्ष डॉ. बलवंत सिंह चिराना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरूण फागलवा, डेफोडिल्स वर्ल्ड स्कूल के निदेशक संजीव कुल्हरि, विनायक सीनियर सैकण्डरी स्कूल के निदेशक रमेश शास्त्री, राजस्थान रोल बॉल संघ की फाइनेंस कमेटी के चेयरमेन एस.के.भास्कर, प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र के वालीबॉल प्रशिक्षक प्रकाशराम, जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र के भगवान सहाय के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ.प्रतियोगिता का शुभारम्भ मंचस्थ अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर सीकर व हनुमानगढ़ के मध्य खेले गए प्रदर्शन मैच का टॉस करवाकर किया.आयोजन सचिव नविराज सिंह शेखावत ने बताया कि प्रतियोगिता में सीकर, जोधपुर, नागौर, हनुमागढ़, श्रीगंगानगर व जयपुर की बालक व बालिका टीमें भाग ले रही है.राजस्थान रोल बॉल संघ के महासचिव महेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि राज्य स्तरीय सब जूनियर प्रतियेागिता के आधार पर चयनित बालक व बालिका खिलाड़ी 27 से 30 दिसम्बर तक भारतीय रोल बॉल महासंघ के तत्वावधान में राजस्थान रोल बॉल संघ की ओर से राष्ट्रीय सब जूनियर बालक व बालिका रोल बॉल प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे.इस मौके पर नागौर जिला रोल बॉल संघ के सचिव पिन्टू दयाल शर्मा, विक्रम सिंह, भरत सिंह, अनिल सोनी, शुभम भाटी, आदित्य बिजारणियां, विक्रांत सिंह पंवार, महेन्द्र सिंह राठौड़ आदि मौजूद थे.

 

Comments are closed.