राज्य स्तरीय विज्ञान मेले में मिहिर एवं अंबिका का राष्ट्रीय स्तर पर चयन, राजस्थान का करेंगे प्रतिनिधित्व
सीकर स्थित प्रिंस स्कूल के दो विद्यार्थियों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है. प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला ने सम्मानित किया.
बीकानेर के देशनोक में आयोजित 55 वें राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित व पर्यावरण प्रदर्शनी में सीकर स्थित प्रिंस स्कूल के दो विद्यार्थियों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है. सीनियर वर्ग में मिहिर रावत को वर्तमान नवाचार के साथ ऐतिहासिक विकास एवं जूनियर वर्ग में अंबिका शर्मा को पर्यावरण संबंधी चिंताएं विषयक मॉडल प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला ने सम्मानित किया.दोनों विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले विज्ञान मेले में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे. गौरतलब है कि जिला स्तरीय विज्ञान मेले में 18 प्रतियोगिताओं के कुल 54 पदक में से 20 पदक अकेले प्रिंस स्कूल के विद्यार्थियों ने हासिल किये थे.
इनमें से स्वर्ण पदक प्राप्त छ: विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तरीय विज्ञान मेले हेतु हुआ था. छ: में से दो विद्यार्थियों ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान एवं अलिजा सोलंकी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर सीकर को गौरवान्वित किया है. प्रिंस स्कूल के कन्हैयालाल जांगिड़ व संस्कृति त्रिपाठी ने विद्यार्थियों का निर्देशन किया.
विद्यार्थियों को इस शानदार सफलता पर प्रिंस एजुहब निदेशक जोगेन्द्र सुंडा, चेयरमैन डा. पीयूष सुंडा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक मनोज ढाका, प्रिंसिपल एम.आर. अग्रवाल, मीरा कुल्हरी व सीमा राजपुरोहित ने चयनित विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को बधाईयाँ दी.
Comments are closed.