रानोली में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित…
परिवहन निरीक्षक ने सड़क दुर्घटनाओं से बचने के उपाय बताए
रानोली स्थित एक स्कूल में गुरुवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में परिवहन निरीक्षक झाबर सिंह धायल ने कहा कि सड़क दुर्घटनाएं मानव जनित हैं, जिन्हें जागरूक होकर रोका जा सकता है। उन्होंने युवा पीढ़ी से सड़क पर नियमों की पालना करने का आह्वान किया, ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के पालन और सड़क पर सुरक्षा को लेकर सजग रहने की अपील की गई। इसके अलावा, दुर्घटना की स्थिति में घायल की मदद के लिए आमजन को तत्पर रहने और इमरजेंसी नंबरों की जानकारी देने पर जोर दिया गया। संस्थान के निदेशक नरेन्द्र सिंह भामू ने कार्यक्रम का समापन करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।
Comments are closed.