राहुल गांधी के आरक्षण विरोधी बयान के खिलाफ भाजपा एससी मोर्चा का धरना प्रदर्शन…..

सीकर के धोद उपखंड कार्यालय के सामने भाजपा एससी मोर्चा ने जताया विरोध, कांग्रेस की आरक्षण नीति पर किया हमला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरक्षण विरोधी बयान के विरोध में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा सीकर द्वारा धोद उपखंड कार्यालय के सामने दिया धरना। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में एससी एसटी ओबीसी के आरक्षण को समाप्त किए जाने के बयान के विरोध में भाजपा एससी मोर्चा जिला सीकर द्वारा धोद उपखंड अधिकारी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया इस अवसर पर भाजपा SC मोर्चा के जिला महामंत्री बाबूलाल हल्द्वानिया ने कांग्रेस की जहरीली मानसिकता को स्पष्ट करते हुए कहा कि दलित हितेषी होने का नाटक करने वाले कांग्रेस का आरक्षण विरोधी चेहरा बेनकाब  हो गया है मोर्चा के जिला अध्यक्ष महेश कुमार वर्मा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चेतावनी देते हुए कहा कि आरक्षण को समाप्त करने के षड्यंत्र को कभी भी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा कांग्रेस ने दलित वोटो को आरक्षण के नाम पर केवल छला है इस अवसर पर धोद विधायक गोवर्धन जी वर्मा ने बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी के जहन में दलितों के आरक्षण के लिए कितनी नफरत भरी हुई है उनके बयान से साफ जाहिर होता है इस अवसर पर प्रदेश संयोजक पूर्व विधायक केडी बाबर ने कांग्रेस की आरक्षण विरोधी मानसिकता पर प्रहार करते हुए इस आयोजन को जनता के बीच ले जाने का आग्रह किया इस अवसर पर मोर्चा जिला महामंत्री रविंद्र गहलोत बेगाराम बऊ उपाध्यक्ष भीमाराम वर्मा सूरजमल जाटोलिया प्रहलाद जी वर्मा पप्पू जी वर्मा लालचंद जी बाकोलिया शॉप सिंह अनु को पूर्व अध्यक्ष गोविंद राम जी बिजारणिया रतनलाल मुंडवाड़ा मनोहर चौधरी लालचंद राजेश कटारिया दिनेश जी जावर रामस्वरूप किशनलाल आदि उपस्थित रहे

Comments are closed.