रींगस के श्री श्याम मंदिर में नई कमेटी गठित, विक्रम सिंह चौहान अध्यक्ष चुने गए…

मंदिर विकास के लिए नई योजनाएं, सुविधाओं का विस्तार होगा

रींगस के श्यामजी मोहल्ले स्थित प्राचीन श्री श्याम मंदिर में नई कमेटी का गठन किया गया। सोमवार रात हुई बैठक में सर्वसम्मति से विक्रम सिंह चौहान को अध्यक्ष चुना गया। नई कार्यकारिणी में गणपत सिंह चौहान को उपाध्यक्ष, गजेंद्र सिंह चौहान को कोषाध्यक्ष, विजय सिंह चौहान को सचिव और भंवर सिंह चौहान को सह सचिव बनाया गया।

मंदिर विकास के तहत श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दक्षिण दिशा में नया निकास द्वार बनाया जाएगा और भजन-कीर्तन की व्यवस्था को बेहतर किया जाएगा। श्री श्याम तोरण द्वार के दूसरे चरण का कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा। बैठक में पुजारी परिवार, पूर्व पदाधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Comments are closed.