रेबीज दिवस पर 457 पालतू एवं आवारा श्वानों का टीकाकरण किया ….
शासन सचिव पशुपालन विभाग समित शर्मा एवं निदेशक भवानी सिंह जी राठौड़ के निर्देशानुसार शनिवार को रेबीज दिवस पर सीकर और नीमकाथाना की संस्थाओं में मनाया गया रेबीज डे
शासन सचिव पशुपालन विभाग समित शर्मा एवं निदेशक भवानी सिंह जी राठौड़ के निर्देशानुसार शनिवार को रेबीज दिवस पर सीकर और नीमकाथाना की संस्थाओं में रेबीज डे मनाया गया। इस दौरान प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय एवं पशु चिकित्सालय पर पालतू एवं आवारा श्वानों में नि:शुल्क टीकाकरण किया गया तथा पशुपालकों एवं पालतू स्वान रखने वाले मालिकों को रेबीज रोग से बचाव, उपचार एवं निदान के बारें में जानकारी दी। संयुक्त निदेशक डॉ. दीपक अग्रवाल ने जिले के समस्त स्वान मालिकों एवं आमजनों से आग्रह है कि वह अपने पालतू स्वान एवं आवारा श्वानों के प्रतिवर्ष टीकाकरण करवाये।
उन्होंने बताया कि यह टीकाकरण प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय, पशु चिकित्सालय एवं बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय में यह टीकाकरण नि:शुल्क किया जाता है। टीकाकरण कार्यक्रम सीकर व नीमकाथाना जिले में 457 पालतू एवं आवारा श्वानों के टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के पश्चात गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।
Comments are closed.