रोडवेज बस ने स्कूली छात्रा को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत, बड़ी तादाद में ग्रामीणों ने लगाया जाम
सीकर के दूजोद गावं की रहने वाली दसवीं कक्षा की छात्रा नाजिया बानो (15) सुबह करीब 9ः15 बजे अपने छोटे भाईयों को गांव की ही महात्मा गांधी सरकारी स्कूल मे छोडकर आ रही थी. इसी दौरान सीकर से जोधपुर की तरफ जा रही रोड़वेज बस ने उसे टक्कर मार दी.
सदर थाना इलाके में दूजोद गांव में आज सुबह अपने छोटे भाईयों को स्कूल छोड़कर आ रही छात्रा को एक रोड़वेज बस ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयंकर थी की छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे के बाद घटना स्थल पर ग्रामीणों ने विरोध करते हुए दो घंटे तक जाम लगाया. इसके बाद पुलिस ने अधिकारियों ने जाम हटवाया. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है. मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा. सीकर के दूजोद गावं की रहने वाली दसवीं कक्षा की छात्रा नाजिया बानो (15) सुबह करीब 9ः15 बजे अपने छोटे भाईयों को गांव की ही महात्मा गांधी सरकारी स्कूल मे छोडकर आ रही थी. इसी दौरान सीकर से जोधपुर की तरफ जा रही रोड़वेज बस ने उसे टक्कर मार दी.घटना के विरोध में ग्रामीणों ने स्कूल के बाहर 2 घंटे तक जाम लगा दिया. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में स्कूल के सामने स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग को लेकर उन्होंने कई बार अधिकारियों को अवगत करवाया लेकिन कोई भी सुनवाई नही हुई. जिन्होंने स्पीड ब्रेकर बनवाने, 25 लाख के मुआवजे और संविदा पर नौकरी की मांग की. मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंचकर 2 घंटे बाद जाम हटवाया. दूजोद गांव के सरपंच प्रतिनिधि विक्रम सिंह ने बताया कि नाजिया के परिवार की आर्थिक स्थिति काफी गरीब है. जिसके पिता बीमार हैं. नाजिया के पांच भाई – बहन है. 3 महीने पहले ही नाजिया के परिवार में युवक राहुल को भी स्कूल के सामने गाड़ी ने टक्कर मार दी थी. जिससे उसकी मौत हो गई थी. फिलहाल सदर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
Comments are closed.