रोयल मे बनेगा 50 लाख की लागत से नया आयुर्वेद हॉस्पिटल

सीकर – रोयल में आज नये आयुर्वेद हॉस्पिटल का भूमि पूजन किया गया l विस्तृत जानकारी देते हुए आयुर्वेद विभाग सीकर के सहायक निदेशक डा. राजेश कुमार जोशी ने बताया की रोयल ग्राम पंचायत ने नये आयुर्वेद हॉस्पिटल के लिए 500 वर्ग गज भूमि आवंटित की है जिसमे युरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के द्वारा 50 लाख की लागत से नवीन आयुर्वेद हॉस्पिटल का निर्माण कराया जायेगा l जिसका आज विधिवतभूमि पूजन विभाग के सहायक निदेशक डा. राजेश कुमार जोशी, कारपोरेशन के प्रोजेक्ट हेड श्रीधर जी, प्रोजेक्ट मैनेजर हेमन्त जी डा. विजय पाल के द्वारा किया गया l इस अवसर पर डा. धर्मेन्द्र लाटा, डा. महेश सोनी, कम्पा. धर्मपाल गढ़वाल, सरपंच अर्चना देवी, बनवारी लाल गढ़वाल, महेंद्र सिंह शेखावत, महेंद्र नेहरा, जे पी नेहरा महेंद्र जांगू, भगवान सहाय, योगेंद्र सिंह, बाबूलाल शर्मा सहित काफ़ी संख्या मे ग्राम वासी उपस्थित रहे l हॉस्पिटल निर्माण करने के लिए डा. जोशी ने कारपोरेशन के अधिकारियो को विभाग की ओर से धन्यवाद व आभार व्यक्त किया l

Comments are closed.