लक्ष्मणगढ़ में अखिल भारतीय किसान सभा की बैठक: आंदोलन की रणनीति और सदस्यता को लेकर चर्चा, ट्रैक्टर रैली में शामिल होने का आह्वान

बैठक में ग्राम कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया गया. साथ ही आगामी 26 जनवरी को संयुक्त मोर्चा की ओर से आयोजित ज़िला स्तर पर ट्रैक्टर रैली को सफल बनाने व ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल होने का आह्वान किया.

लक्ष्मणगढ़ अखिल भारतीय किसान सभा की बैठक किसान सभा के कार्यालय में आयोजित हुई. अखिल भारतीय किसान सभा के तहसील अध्यक्ष भोजराज सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य सदस्य बैगाराम कुल्हरी व मोहनसिंह फौजी बतौर पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित थे. राज्य में पेपर लीक, महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ आंदोलन की रणनीति को लेकर शनिवार दोपहर को बैठक हुई. 

पर्यवेक्षक बैगाराम कुल्हरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन में सक्रियता के साथ धरातल पर कार्य करें और आमजन की समस्या के लिए संघर्ष करे जिससे संगठन को मजबूती मिलेगी. बैठक में ग्राम कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया गया. साथ ही आगामी 26 जनवरी को संयुक्त मोर्चा की ओर से आयोजित ज़िला स्तर पर ट्रैक्टर रैली को सफल बनाने व ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल होने का आह्वान किया.

चुनावी वर्ष होने के कारण किसान सभा के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ से 31 जनवरी तक शुरू सदस्यता अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने का आह्वान किया. साथ ही 15 जनवरी को विशेष सदस्यता अभियान के तहत प्रत्येक मकान की छतों पर अखिल भारतीय किसान सभा का झंडा लगाने का आह्वान किया.

अखिल भारतीय किसान सभा के तहसील सचिव रणजीत डोटासरा, भोजराज सिंह, गौर्वधन सिंह महला, भूसाराम ढाका, रामकुमार भास्कर, ब्रजमोहन सिह भास्कर, रणजीत मील, मुकेश शर्मा, शिवपाल ढाका, अमरसिह जाखड, महेश मील, रणजीत भुमा, बनवारी मील, रामनिवास माधोपुरा, श्रीकांत मेहरड़ा व हरफुल ढाका सहित किसान सभा के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे. 

Comments are closed.