लक्ष्मणगढ़ में बस दुर्घटना: 12 लोगों की मौत, 35 से अधिक घायल…
तेज रफ्तार के कारण पुलिया से टकराई निजी बस, मुख्यमंत्री ने किया घायलों से मुलाकात का निर्देश
सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में मंगलवार दोपहर भीषण हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और 35 से अधिक लोग घायल हो गए। सालासर से नवलगढ़ जा रही इस बस का चालक तेज रफ्तार में बस को घुमाने में असमर्थ रहा, जिसके चलते बस पुलिया से जा टकराई। हादसे के बाद प्रशासन ने घायलों को लक्ष्मणगढ़ और सीकर के अस्पतालों में भर्ती करवाया, जबकि सात गंभीर घायलों को जयपुर रेफर किया गया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर मंत्री सुमित गोदारा घटनास्थल पर पहुंचे और मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए और गंभीर घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजे की घोषणा की।
Comments are closed.