लक्ष्मणगढ़: मोदी विश्वविद्यालय में 15वें दिक्षांत समारोह का हुआ आयोजन, 18 छात्राओं का गोल्ड मेडल से सम्मान
15वें दिक्षांत समारोह में पीएचडी, स्नातक एवं स्नातकोत्तर के कुल 523 छात्राओं को डीग्री प्रदान की गई. जबकि 18 छात्राओं को हर क्षेत्र में सर्वश्रेश्ठ प्रदर्शन के लिए गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया. मोदी विश्वविद्यालय के निदेशक प्रो. राजीव माथुर ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की.
मोदी विश्वविद्यालय के प्रांगण स्थ्ति स्वामी हरिदास सभागार में 15वें दिक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती वंदना एवं कुलगीत के साथ दीप प्रज्जवलन से किया. दिक्षांत समारोह में नीति आयोग के सदस्य प्रो. डा. विजय कुमार सारास्वत बतौर मुख्य अतिथि उपस्थ्ति रहे. मोदी विश्वविद्यालय के चेयरमैन राजेंद्र प्रसाद मोदी ने डा. सारस्वत को भागवत गीता भेंट कर सम्मानित किया. गौरतलब है कि 15वें दिक्षांत समारोह में पीएचडी, स्नातक एवं स्नातकोत्तर के कुल 523 छात्राओं को डीग्री प्रदान की गई. जबकि 18 छात्राओं को हर क्षेत्र में सर्वश्रेश्ठ प्रदर्शन के लिए गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया. मोदी विश्वविद्यालय के निदेशक प्रो. राजीव माथुर ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की. उन्होंने कहा की कोरोना महामारी के बावजूद यूनिवर्सिटी ने अकादमिक शोध, खेल व अन्य क्षेत्रों में सफलता के नये आयाम स्थापित किए हैं. उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी ने बेहतर प्रर्दशन करते हुए न केवल नेक ए प्लस ग्रेड हासिल की बल्कि इसी सत्र से ऑनलाइन डिग्री कोर्स की भी शुरूआत की गयी. जल्द ही फार्मेसी कोर्स भी शुरू किए जाएंगे.चेयरमैन राजेंद्र प्रसाद मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा का उद्देश्य है सांस्कृतिक मूल्यों को अगली पीढ़ी तक पहुंचाना. उन्होंने अकादमिक के साथ आध्यात्मिकता पर जोर देते हुए कहा कि भारतीय ि-रु39याक्षा पद्धति में नालन्दा यूनिवर्सिटी जैसे शिक्षण संस्थान रहे हैं जिसने दुनिया भर को नई दिशा दी है. उन्होंने कहा कि मोदी यूनिवर्सिटी आज दुनिया भर के अग्रणी विश्वविद्यालयों में अपनी जगह बना रहा है. उन्होंने कहा कि जून में होने वाले नेक निरीक्षण में हमें उच्चतम ग्रेड मिलने की पूरी उम्मीद है.मुख्य अतिथि डॉ. वीके सारस्वत ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि आने वाला वक्त असीम संभावनाओं के साथ चुनौतियों से भरा हुआ है. उन्होंने कहा कि विज्ञान और तकनीकी से लेकर हर क्षेत्र तक महिलाओं की भागीदारी बनाने की जरूरत है. मोदी यूनिवर्सिटी इस क्षेत्र में शानदार काम कर रही है. महिलाओं की भागीदारी के बिना हम विकास की गति को तेज नहीं कर सकते.उन्होंने महिलाओं की भागीदारी बऩाने को लेकर शुरू की गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी. मोदी विश्वविद्यालय के साथ मोदी विद्यालय में भी आज स्कूल की छात्राओं ने एक प्रर्दशनी का आयोजन किया जिसका उद्घाटन जोधपुर हाई कोर्ट के न्यायाधीश माननिय कुलदीप माथुर ने किया. मोदी विश्वविद्यालय के पीआरओ राजीव सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्श 22 से 26 जनवरी तक विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस मनाया जाता है. इसी कड़ी में आज के दीक्षांत समारोह कार्यक्रम का समापन शाम को छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती के साथ किया. इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं ने नवरस पर आधारित कार्यक्रम की अविस्मरणिय प्रस्तुती दी.
Comments are closed.