लायंस क्लब द्वारा कैंसर अवेयरनेस कैंप का आयोजन…

लायंस क्लब सीकर डायमंड,लायंस क्लब सीकर व लायंस क्लब सीकर सुरभि द्वारा सेवा सप्ताह के अंतर्गत कैंसर अवेयरनेस कैंपेन का चितलांगिया स्कूल मे किया गया आयोजन

लायंस क्लब सीकर डायमंड,लायंस क्लब सीकर व लायंस क्लब सीकर सुरभि द्वारा सेवा सप्ताह के अंतर्गत कैंसर अवेयरनेस कैंपेन का आयोजन चितलांगिया स्कूल मे किया गया।लायंस क्लब सीकर डायमंड अध्यक्ष लायन सज्जन अग्रवाल ने बताया लायंस इंटरनेशनल प्रांत 3233 ई1 अनंता रीजन 12 जोन 2 द्वारा “अनमोल खुशियां सेवा सप्ताह” मनाया जा रहा है।इस कैंपेन का मुख्य उद्देश्य स्कूल में बड़े बच्चों में गलत चीजों का सेवन करना व समाज में कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना था।लायन डॉ. प्रीति जैन ने इस अवसर पर ओरल कैंसर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने ओरल कैंसर के प्रमुख कारणों पर चर्चा की, जिसमें तंबाकू और शराब का अत्यधिक सेवन, धूम्रपान, और खराब मौखिक स्वच्छता जैसी आदतें शामिल हैं। इसके अलावा, उन्होंने ओरल कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों को पहचानने पर जोर दिया, जैसे मुँह में घाव, मसूड़ों से खून आना, और लंबे समय तक मुँह का अल्सर न भरना।डॉ. प्रीति जैन ने कैंसर से बचाव के उपाय भी बताए, जिनमें नियमित दंत जांच, तंबाकू और धूम्रपान से परहेज, और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाना शामिल है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक चरण में पहचान होने पर ओरल कैंसर का उपचार सफल हो सकता है।डायमंड क्लब की सचिव लायन पल्लवी जैन ने बताया कि यह कैंपेन सेवा सप्ताह का हिस्सा है, जो 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है।इस अवसर पर लायंस क्लब सीकर के अध्यक्ष लायन शिवकुमार अग्रवाल,सुरभि क्लब से लायन प्रीति रोहिवाल ,कोषाध्यक्ष लायन सरोज अग्रवाल,लायन मेघा अग्रवाल,लायन किरण खेतान,लायन अशोक शर्मा,लायन हरिप्रसाद मोदी,लायन विनोद कुमार अग्रवाल,लायन पवन सर्राफ व अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Comments are closed.