लायंस क्लब सीकर प्राइड द्वारा पीस पोस्टर प्रोजेक्ट….
विश्व शांति के प्रति जागरूकता और दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करने के लिए बच्चों को मिला मंच
जनसेवा में अग्रणी लायंस क्लब सीकर प्राइड के द्वारा 10 अक्टूबर 2024, गुरुवार को स्थानीय रवीन्द्र पब्लिक स्कूल सीकर में पीस पोस्टर प्रोजेक्ट का आयोजन किया गया। इस प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट चेयरपर्सन लायन राजीव गुप्ता रहे। क्लब अध्यक्ष लायन मोहनीश चुघ ने बताया कि इस कार्यक्रम के द्वारा प्रतिभागी बच्चों व अन्य जन का विश्व शांति के प्रति दृष्टिकोण विकास का प्रयास तथा अपना विजन साझा करने का मंच प्रदान किया गया।
प्रोजेक्ट के दौरान अध्यक्ष लायन मोहनीश चुघ, लायन मनोज अग्रवाल, लायन राजीव गुप्ता, लायन मीनू गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
Comments are closed.