लायन्स क्लब सीकर द्वारा वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान….
जोन 2 के लायन्स क्लब सीकर, सुरभि, डायमण्ड द्वारा मनाया जा रहा सेवा सप्ताह
जोन 2 के लायन्स क्लब सीकर, सुरभि, डायमण्ड द्वारा सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है इस श्रृंखला में सीकर वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया। सचिव लायन नेमीचन्द जांगिड ने बताया कि लायन्स क्लब सीकर द्वारा सीकर के प्रबुद्व वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया जिसमें रिटा. कर्नल रघुवीर शर्मा, पन्नालाल सारडा, वरिष्ठ सीए दीनदयाल शर्मा, राधेश्याम मोर, मदनलाल दाधिच, डॉ. रमेशचन्द्र बुटोलिया, वैध ताराचन्द त्रिवेदी, महेन्द्रकुमार मंत्री, रतनलाल तोदी, कैलाश गोयल, नरेशकुमार अग्रवाल, रामगोपाल अग्रवाल आदि नागरिकों को प्रशन्सा पत्र एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल ने कहा लायन्स क्लब सीकर वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान कर गौरवांवित महसुस कर रहा है। सभी वरिष्ठ जनों ने अपने जीवन के मुल्य साझा किये। जोन द्वितिय की चेयरपर्सन डॉ. प्रीति जैन सभी वरिष्ठजनों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर अशोक शर्मा एवं प्रोजेक्ट चेयरमैन गणेश अग्रवाल रहे। मंच संचालन सीए राजीव लोचन शर्मा ने किया एवं सुरभि अध्यक्ष स्वाति बसंल, डायमण्ड अध्यक्ष सज्जन अग्रवाल, हरिप्रसाद मोदी, कलीम खान, विश्वनाथ अग्रवाल, डॉ. आर.सी. अग्रवाल, विनोद दाधीच, अशोक जयपुरिया, सरोज अग्रवाल, पल्लवी जैन, एवं अन्य क्लब सदस्य मौजूद रहे।
Comments are closed.