लियो क्लब सीकर: बच्चों के साथ केक काटकर मनाया अंतरराष्ट्रीय लियो दिवस
क्लब कोषाध्यक्ष लियो रितिका गोयल ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लियो दिवस के अवसर पर बच्चों के साथ केक काटकर मनाया व साथ ही बच्चों को चॉकलेट, पेटीज व अल्पाहार वितरित किया गया.
लियो क्लब सीकर द्वारा दिव्य ज्योति दृष्टिहीन विद्यालय में क्लब सदस्यों ने अंतरराष्ट्रीय लियो दिवस मनाया. क्लब कोषाध्यक्ष लियो रितिका गोयल ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लियो दिवस के अवसर पर बच्चों के साथ केक काटकर मनाया व साथ ही बच्चों को चॉकलेट, पेटीज व अल्पाहार वितरित किया गया.
क्लब अध्यक्ष लियो रोहन अग्रवाल ने बताया की 5 दिसंबर, को पूरे विश्व में सभी लियो क्लब, अंतर्राष्ट्रीय लियो दिवस के रूप में मनाते हैं, क्योंकि आज ही के दिन सबसे पहला लियो क्लब 1957 में संगठित हुआ था. लियो क्लब लायंस क्लब इंटरनेशनल का एक युवा संगठन हैं, “लियो”शब्द से तात्पर्य है कि लीडरशिप, एक्सपीरियंस, अपॉर्चुनिटी.
लियो क्लब के सदस्यों को “लियोज” के रूप में संबोधित किया जाता है. वे स्वास्थ्य देखभाल, बुजुर्गों, बच्चों, विकलांग लोगों, साक्षरता, शिक्षा और आत्म-विकास के क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाएं आयोजित करते हैं. इस दौरान कार्यक्रम में मल्टीप्ल लियो एडवाइजर लियो लॉयन सज्जन अग्रवाल, लियो विकास कुमावत, लियो जितेंद्र खेतान, लियो रणवीर सिंह आदि मौजूद रहे.
Comments are closed.