लूट से पहले 5 बदमाश गिरफ्तार, एक फरार…
सीकर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हथियारों के साथ पकड़े गए आरोपी, व्यापारी की रैकी कर रहे थे
सीकर की लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लूट की साजिश रच रहे पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने इनके पास से एक देशी कट्टा, एयरगन, मिर्च पाउडर, बिना नंबर की बाइक और अन्य सामान बरामद किया।
थानाधिकारी महेंद्र सिंह के अनुसार, आरोपियों की योजना लक्ष्मणगढ़ के एक थोक व्यापारी से कलेक्शन का बैग लूटने की थी। पुलिस को सूचना मिली कि सभी बदमाश एक खाली प्लॉट में बैठकर योजना बना रहे हैं। टीम ने मौके पर पहुंचकर पांच आरोपियों विनोद कुमार, कमलेश कुमार, प्रदीप बगड़िया, इलियास और जयप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी रेहान फरार हो गया।
आरोपी व्यापारी को डराने के लिए लाइटरनुमा पिस्टल और एयरगन का इस्तेमाल करने वाले थे। विरोध करने पर फायरिंग कर भागने की योजना थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।
Comments are closed.