लॉन टेनिस खेल प्रतियोगिता 2024 का उद्घाटन हुआ…

गुरुकृपा वारियर्स और ढाका चाजर्स के बीच रोमांचक मुकाबले से हुआ टूर्नामेंट का शुभारंभ

लॉन टेनिस खेल प्रतियोगिता 2024 (टीम इवेन्ट) का आगाज दिनांक 24/10/2024 को सुबह 8:00 बजे जिला क्लब सीकर के टेनिस खेल मैदान में हुआ। उद्घाटन मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश फतेहपुर विकास जी एचरा, उपमहानिदेशक पंजीयन एवं स्टाम्प नीरज जी मीणा, सचिव नगर सुधार न्यास जगदीश प्रसाद गोड के द्वारा किया गया।

डॉ. महेंद्र बुड़ानिया ने बताया कि सीकर जिले में पहली बार लॉन टेनिस खेल प्रतियोगिता हो रही है। दिनांक 24/10/2024 से दिनांक 27/10/2024 तक चलने वाली खेल प्रतियोगिता में कुल चार टीम गुरुकृपा वारियर्स, श्याम स्मैशर्स, मनु मास्टर्स एवं ढाका चाजर्स के 16 खिलाड़ियों द्वारा भाग लिया जा रहा है। उद्घाटन मैच गुरुकृपा वारियर्स व ढाका चाजर्स के मध्य खेला गया। मैच 05 सेट बेहद ही रोमांचक रहे। उद्घाटन समारोह में जिला क्लब सीकर के प्रतिष्ठित सदस्य एवं शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति में डॉ. नाहर सिंह ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। साथ ही नवोदित खिलाड़ियों को इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। सीकर शहर के बुजुर्गों, युवाओं एवं बच्चों के साथ जीवन में खेलों के महत्व को साझा किया।

Comments are closed.