वनरक्षक भर्ती परीक्षाः सीकर में बनाए गए 15 सेंटर, 4 पारियों में 16 हजार से अधिक अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

वनरक्षक परीक्षा 12 व 13 नवंबर को 4 पारियों में आयोजित की जाएगी. जिसकों लेकर सीकर में 15 सेंटर बनाए गए है. सीकर शहर में बनाए गए सेंटर पर हर पारी में 4104 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित वनरक्षक भर्ती परीक्षा सीकर में 15 सेंटर पर होगी. सभी सेंटर सीकर शहर में ही बनाए गए हैं. चार पारियों में होने वाली परीक्षा में कुल 16416 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड है.

एडीएम रतन कुमार यादव ने बताया कि 12 और 13 नवंबर को पहली पारी सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी. सीकर शहर में बनाए गए सेंटर पर हर पारी में 4104 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा केंद्रों पर केंद्र अधीक्षक और सहायक केंद्र अधीक्षक नियुक्त किए गए हैं. 

इसके साथ ही 3 फ्लाइंग टीम बनाई गई है. हर टीम में एक RAS, RPS और शिक्षा अधिकारी रैंक के ऑफिसर रहेंगे. परीक्षा शुरू होने के पहले पेपर सीकर के ट्रेजरी ऑफिस से पुलिस जाब्ते के साथ केंद्रों तक पहुंचाए जाएंगे. सीकर रोडवेज चीफ मैनेजर मुनेश लांबा ने बताया कि एग्जाम में रूट पर चलने वाली बसें एक्स्ट्रा फेरे करेंगी. 

Comments are closed.