वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा 2024 के लिये ऑनलाईन लॉटरी निकाली….
जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में निकाली गई लॉटरी, 881 यात्री रेल यात्रा और 176 यात्री हवाई यात्रा के लिए चयनित
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 के चरणबद्ध क्रियान्वयन के अंतर्गत वित्त वर्ष 2024-25 के लिए तीर्थ यात्रियों का चयन करने के लिये ऑनलाईन लॉटरी सोमवार को जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में निकाली गई। इस अवसर पर देवस्थान विभाग के निरीक्षक सुरेन्द्र पूनियां द्वारा लॉटरी प्रक्रिया से अवगत करवाया गया।
इसके पश्चात जिला कलक्टर शर्मा द्वारा तीर्थ यात्रियों का चयन करने के लिये ऑनलाइन लॉटरी निकाली। राजस्थान प्रदेश के मूल निवासी 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिको को उनके जीवनकाल मे एक बार प्रदेश से बाहर देश मे स्थित विभिन्न तीर्थ स्थलों मे से 15 तीर्थ स्थलों मे से एक तीर्थ स्थल की रेल से यात्रा या देश से बाहर पशुपतिनाथ नेपाल की हवाई जहाज़ से यात्रा के लिए देवस्थान विभाग राज्य सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिको से 23 सितम्बर 2024 तक आवेदन मांगे गए थे, जिसमें सीकर जिले से 2233 आवेदन से 3768 यात्रियों ने आवेदन किया है।
जिसमें 881 यात्रियों का रेल यात्रा के लिए तथा 176 यात्रियों का हवाई यात्रा के लिए चयन किया गया। जिले से कुल 1058 तीर्थ यात्रियों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया है। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सीकर नरेन्द्र पुरोहित, सहायक निदेशक जनसम्पर्क पूरण मल, अधिशाषी अभियन्ता विनोद दाधीच, सहायक निदेशक पर्यटन अनु शर्मा, आरसीएचओ छोटे लाल, एसीपी सीमा राठौड़, डीवाईएसपी लाल सिंह, एडीपीसी राकेश कुमार लाटा, सहायक निदेशक राकेश गढ़वाल उपस्थित रहे।
Comments are closed.