वर्ल्ड पुलिसिंग गेम्स में केशवानन्द के अजय सिंह डागर ने कनाडा में दिखाया भारत का जलवा
भारत के लिए जीते 4 गोल्ड सहित 6 मैडल
सीकर एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर के पूर्व छात्र अजय सिंह ने कनाडा मे चल रहे वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में भारत को गौरान्वित किया। अजय डागर ने भारत की तरफ से खेलते हुए तैराकी में देश के लिए कुल 6 मैडल जीते जिसमें चार गोल्ड मैडल, 1 सिल्वर मैडल व 1 ब्रोंज मैडल जीते। 50 व 100 मीटर बैक स्ट्रोक में गोल्ड मैडल, 4गुणा100 मीटर मैडले रिले में गोल्ड मैडल, 4 गुणा 100 मीटर फ्री स्टाईल रिले में गोल्ड मैडल जीता। 4गुणा 200 मीटर फ्री स्टाईल में सिल्वर मैडल व 50मीं बटर फलाई में ब्रोंज मैडल हासिल किया। अंतर्राष्टीय स्तर पर भारत की तरफ से खेलते हुए अजय सिंह ने देश के साथ साथ अपना व अपने परिवार व संस्थान का नाम भी रौशन किया है। इस अवसर पर संस्थान में मिठाई बांटकर खुशियॉ मनाई गई। अजय सिंह ने संस्थान के तरणताल के पूर्ण उपयोग करते हुए तैराकी कोच विजय प्रकाश भगत के निर्देशन में प्रशिक्षण प्राप्त कर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अनेक उपलब्धियॉ हासिल की है। संस्थान के लिए यह बहुत की गौरव की बात है। संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका, सहनिदेशक गोपाल सिंह ढाका, चैयरमेन सुरेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य शांति प्रसाद नेगी, प्रधानाचार्य विजेन्द्र सिंह, प्राचार्य ललित किशोर तंवर, प्राचार्य महेश कुमावत, प्राचार्य जगदीश सोलंकी सहित प्रबंधन सदस्यों ने अजय सिंह को बधाई प्रेषित की।
Comments are closed.