वागड़ क्षेत्र में एनओसी बगैर संचालित निजी कॉलेजों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के भविष्य पर संकट…
एनओसी नहीं होने से कॉलेजों की विश्वविद्यालय से संबद्धता अटकी, डेढ़ हजार छात्रों के सेमेस्टर एग्जाम पर अनिश्चितता
वागड़ क्षेत्र में कॉलेज शिक्षा विभाग की एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) के बिना संचालित 9 निजी कॉलेजों के विद्यार्थियों का भविष्य खतरे में है। इन कॉलेजों को गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय से संबद्धता नहीं मिल पाई है, जिससे इन छात्रों का इस वर्ष का सेमेस्टर एग्जाम अधर में लटक गया है। विभागीय अनुमति न होने के कारण इन कॉलेजों के परीक्षा आवेदन पत्र भी स्वीकार नहीं किए जा सके हैं, जिससे लगभग डेढ़ हजार विद्यार्थियों का शैक्षणिक सत्र प्रभावित हो सकता है।
पिछले कुछ समय में कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय द्वारा अस्थायी एनओसी देने का प्रावधान रहा है, लेकिन कुछ कॉलेज अब भी बिना एनओसी के संचालित हैं। कई कॉलेजों ने छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए कोर्ट की सहायता ली और अस्थायी आदेश के आधार पर संबद्धता हासिल की। परंतु बाकी कॉलेजों में अब भी अनिश्चितता बनी हुई है।
Comments are closed.