विजयादशमी पर्व: सीकर में 42 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन, सीकर का 70वां दशहरा मेला

सीकर में विजयादशमी का पर्व बुधवार को मनाया गया. इस बार सीकर का 70वां दशहरा मेला रामलीला मैदान पर आयोजित हुआ.

सीकर में विजयादशमी का पर्व बुधवार को मनाया गया. इस बार सीकर का 70वां दशहरा मेला रामलीला मैदान पर आयोजित हुआ. इस मौके पर 42 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया. रावण का अंहकार जल गया. इस दाैरान आतिशबाजी हुई.शहर के रामलीला मैदान में रावण के पुतले का दहन देखने इस बार जो भीड़ जुटी वह वाकई में उम्मीद से काफी ज्यादा थी. भीड़ ने जय श्रीराम के जोरों शोरों से जयकारे लगाए. शहर में विभिन्न स्थलों से होते हुए भगवान राम की शोभायात्रा निकाली गई. इससे पहले सांस्कृतिक मंडल की ओर से रामलीला मैदान तक शोभायात्रा निकाली गई.

शोभायात्रा शाही ठाठ बाट से सांय 6 बजे बावडी गेट स्थित रघुनाथजी के मंदिर से रवाना हुई और इसके बाद जाटिया बाजार, सूरजपोल गेट, घंटाघर, न्यू दूजोद गेट महामंदिर होते हुए रामलीला मैदान पहुंची.

Comments are closed.