विदेश भेजने के नाम पर 32 लाख की ठगी, आरोपी फर्जी पासपोर्ट के सहारे भागने की फिराक में…
सीकर में दोस्त ने ही जान-पहचान का फायदा उठाकर रची धोखाधड़ी की साजिश
सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र में विदेश भेजने के नाम पर 32.44 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित सुभाष (40), निवासी डालमास, ने पुलिस को बताया कि दुबई में काम के दौरान उसकी दोस्ती पवन कुमार से हुई थी। पवन ने सुभाष के परिजनों को विदेश भेजने का झांसा देकर यह रकम वसूली।
रकम देने के बाद भी जब सुभाष के परिजनों को विदेश नहीं भेजा गया, तो सुभाष ने पवन से पैसे वापस मांगे। पवन ने अपना पासपोर्ट गिरवी रखते हुए एक महीने में पैसे लौटाने का वादा किया, लेकिन अब वह फर्जी पासपोर्ट बनाकर विदेश भागने की कोशिश कर रहा है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई धन्नालाल कर रहे हैं।
Comments are closed.