विद्याश्रम किड्स किंगडम कान्वेंट स्कूल में वार्षिक उत्सव…

छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मनमोहा, शिक्षा व खेल में उत्कृष्टता के लिए विद्यालय को सराहना

स्थानीय पोलोग्रउण्ड स्थित विद्याश्रम किड्स किंगडम कान्वेंट स्कूल में शनिवार को वार्षिक उत्सव तरंग पार्ट 2 आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रतन कुमार स्वामी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) सीकर, ईश्वर सिंह राठौड (रिटा.ए.डी.एम) व राकेश कुमार लाटा (ए.डी.पी.सी समग्र शिक्षा सीकर) संस्था निदेशक मंजू लाटा, सी.ई.ओ अनुराधा पाण्डे, रिया लाटा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।

निदेशक मंजू लाटा ने संस्था का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय के छात्रों द्वारा शिक्षा, खेल व अन्य प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी। कार्यक्रम में छात्रों ने पंजाबी, राजस्थानी, मराठी, धार्मिक पाश्चात्य संस्कृति की शानदार रंगारंग एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। जिसमें हर हर शंभू वेद द्रोणाचार्य, एकलव्य की प्रस्तुति ने दर्शकों को मनमोह लिया।

इस मौके पर संस्था प्रधानाचार्य मधुसूदन शर्मा, चंदा शर्मा, एच.ओ.डी बिन्सी थॉमस, कोऑर्डिनेटर रूपाली बजाज, सरिता टेलर, यामिनी जैन, पायल शुक्ला, विजय माथुर सहित सभी स्टाफ एवं अभिभावक गण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कीर्ति बागडा़ ने किया।

Comments are closed.