विद्याश्रम में गणेश चतुर्थी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया….
सीकर के स्थित विद्याश्रम की किड्स किंगडम कॉन्वेन्ट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणेश चतुर्थी महोत्सव
सीकर के स्थित विद्याश्रम की किड्स किंगडम कॉन्वेन्ट स्कूल में गणेश चतुर्थी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था की निदेशक मंजू लाटा ने गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया। उन्होंने बच्चों को सम्बोधित करते हुए बताया कि गणेश जी का जन्म हिन्दी माह के अुनसार भाद्रप्रद की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को हुआ था। इनको ऋद्धी-सिद्धि का दाता भी कहा जाता है व देवताओं में सबसे पहले गणेश जी की ही पूजा होती है। कार्यक्रम में गणेश जी की एक से बढ़कर एक झांकियांँ सजाई गई व गणेश जी के जीवन से सम्बन्धित प्रश्नोतरी का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने मिट्टी के गणेश जी की प्रतिमा बनाकर अपनी कला का परिचय दिया। बच्चों ने गणेश जी की शानदार वन्दना भी प्रस्तुत की। संस्था प्रधानाचार्य मधुसूदन शर्मा ने गणेश जी का जन्म किस प्रकार हुआ व देवताओं में सबसे पहले इनकी पूजा क्यों होती है, के बारे में विस्तार से बच्चों को बताया। इस अवसर पर कोर्डिनेटर रूपाली बजाज, सरिता टेलर, चन्दा शर्मा के अलावा स्टाफ के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
Comments are closed.