विद्याश्रम स्कूल सीकर में कैरियर कॉउन्सलिंग सेमिनार का आयोजन…

सीए और सीएस बनने के लिए सही रणनीति पर दी गई जानकारी

सीकर दिनांक 10/02/2025 पोलोग्राउण्ड स्थित स्थानीय विद्याश्रम पब्लिक स्कूल सीकर में कक्षा 12वी वाणिज्य के विद्यार्थियों के लिए कॅरियर एवं मोटिवेशन सेमिनार का आयोजन हुआ। संस्था निदेशक श्रीमती मंजू लाटा ने बताया कि सेमिनार के मुख्य वक्ता एल.एल.पी. कॉचिंग के निदेशक सीए. लोकेश शर्मा ने सीए व सीएस के महत्व के बारे में बताया।

उन्होने बताया कि सीए. सीएस. बनने के लिए कक्षा 11 व 12 कॉमर्स के कोर्स की अच्छी तैयारी करें, इन्हीं कक्षाओं के सेलेबस पर आधारित प्रश्न सीए में पूछे जाते हैं। प्रत्येक विद्यार्थी को पूर्व योजना बद्ध तरीके से 12 वी कक्षा के साथ ही पूरा समय देकर सीए की तैयारी करें। अपने कॅरियर के लिए दृढ़ निश्चय करें व आत्म-विश्वास बनाये रखें। इसके अलावा ऑन लाईन परीक्षा पर चर्चा के अन्तर्गत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का लाईव विडियो विद्यार्थियों को दिखाया व परीक्षा से सम्बन्धित उलझनों का समाधान कैसे किया जा सकता है यह समझाया गया । उन्होने विद्यालय की कॉमर्स स्ट्रीम की सराहने करते हुए प्रशंसा व्यक्त की। गौरतलब है कि संस्था ने अब तक समाज को 118 सी.ए. दिये हैं। संस्था प्रधानाचार्य मधुसूदन शर्मा ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एच. ओ. डी. बिन्सी थॉमस, कॉर्डिनेटर पायल शुक्ला, के अलावा उत्तम अग्रवाल, रेखा शर्मा, मनोज तिवाडी, एवं अन्य स्टॉफ मौजूद रहे।

Comments are closed.