विश्व पर्यटन दिवस 27 सितंबर 2024 पर शुक्रवार को आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम….

विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर 'टूरिज्म एंड पीस' थीम के साथ शुक्रवार को जिले में विभिन्न कार्यक्रम किए आयोजित

विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर ‘टूरिज्म एंड पीस’ थीम के साथ शुक्रवार को जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए ।
पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक अनु शर्मा ने बताया कि पर्यटन विभाग, पुरातत्व विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राजकुमार हरदयाल सिंह राजकीय संग्रहालय सीकर में प्रातः 09.30 बजे राजकीय संग्रहालय में पारंपरिक तरीके से पर्यटकों का स्वागत किया गया ।

पारंपरिक वेशभूषा में सजे हुए लोक कलाकारों द्वारा कच्छी घोड़ी लोक नृत्य की तथा कठपुतली नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई । विश्व पर्यटन दिवस के अवसर राजकीय संग्रहालय में पर्यटकों के लिए निःशुल्क प्रवेश रखा गया है।विश्व पर्यटन दिवस के अवसर आयोजित गतिविधियों का सीकर जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने आनंद लिया।

Comments are closed.