शहर के नवलगढ़ रोड इलाके में दो महीनों से पेयजल सप्लाई में आ रहा सीवरेज का गंदे पानी
जलदाय विभाग को अवगत करवाने के बाद भी 2 महीने से नहीं हुआ समाधान, बीमारी का बना खतरा, पेयजल सप्लाई में आए गंदे पानी की बोतलें लेकर कलेक्टर से गुहार लगाने पहुंचे स्थानीय लोग
सीकर जिले में जहां तेज गर्मी का दौर शुरू हो चुका है तो वहीं कई इलाकों में पेयजल की समस्या भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में सीकर शहर के नवलगढ़ रोड स्थित भगत सिंह नगर इलाके में पिछले 2 महीने से पेयजल सप्लाई में गंदा पानी आने से लोगों में बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोग पानी की सप्लाई में सीवरेज का गंदा पानी आने की शिकायत भी कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को कर चुके हैं लेकिन आज तक पीने के पानी की सप्लाई में गंदे पानी की समस्या का निदान नहीं हुआ। जिसके चलते बुधवार को स्थानीय लोग पेयजल सप्लाई में आए गंदे पानी की बोतलें भरकर जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा के पास कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे और जिला कलेक्टर से समाधान की गुहार लगाई। जिला कलेक्टर ने भी भगत सिंह नगर के लोगों को समस्या का समाधान करवाने का आज वचन देते हुए जल्द ही शुद्ध पेयजल सप्लाई की बात कही।
स्थानीय निवासी महेश कुमार ने बताया कि शहर के नवलगढ़ रोड स्थित वार्ड नंबर 56 व 57 के भगत सिंह नगर इलाके में करीब 300 घरों में काफी सालों से एक ट्यूबवेल से पानी की सप्लाई होती है। ट्यूबवेल की पाइपलाइन काफी पुरानी होने के कारण जगह-जगह से लीकेज हो चुकी है। जिसके चलते पिछले दो महीना से घरों में दूषित व सीवरेज का गंदा पानी पेयजल सप्लाई में आ रहा है। पानी की सप्लाई में गंदा पानी आने की शिकायत भी उन्होंने पिछले दो महीना में कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को दी, लेकिन आज तक किसी प्रकार की कोई विभागीय कार्रवाई नहीं की गई। जिसके चलते स्थानीय लोगों में प्रशासन के खिलाफ भी आक्रोश बना हुआ है। वही पीने के पानी की सप्लाई में गंदा पानी आने से इलाके के छोटे बच्चों और बुजुर्गों में बीमार होने की संभावना भी बनी हुई है। इसके साथ ही स्थानीय लोगों का कहना है कि सीवरेज लाइन चालू होने से पहले ही सीवरेज लाइन में गंदे पानी की लाइन जोड़ दी गई है जिससे चेंबर से गंदा पानी निकाल कर मुख्य सड़क और घरों तक पहुंच रहा है। मुख्य सड़कों पर सीवरेज का गंदा पानी खेलने से इलाके में महामारी फैलने का खतरा भी बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने जल्द इलाके की समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। इस दौरान महेश कुमार, राजवीर सिंह, गिरधारी लाल, भंवर सिंह, बबीता, रोहित, रामप्रकाश, ताराचंद, रामकृष्ण, भंवरलाल, शुभकरण मील सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
Comments are closed.