सीकर । शहीद इकबाल अली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मरडाटू छोटी में रविवार को शहीद इकबाल अली की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य सुमन चाहर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ, छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों ने शहीद की शहादत को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में शहीद के पुत्र अरमान अली ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्टेशनरी वितरित कर उन्हें पढ़ाई में निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ अध्यापक महिपाल, धर्मेंद्र, हुलाश चंद्र जांगिड़, रामस्वरूप, राजेंद्र, गोविंद सहित समस्त विद्यालय स्टाफ, एसडीएमसी सदस्य, अभिभावक, ग्रामीणजन एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Comments are closed.