शिक्षक दिवस पर किया शिक्षकों का सम्मान…
स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर सीकर में शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को किया गया सम्मानित
सीकर। एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर सीकर में शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन के साथ नमन किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियॉ दी। विद्यार्थियों ने शिक्षकों को उपहार दिये। इस अवसर पर संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका सहित चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य विजेन्द्र सिंह ने सर्वश्रेष्ठ शिक्षक की उपाधि देते हुए शिक्षक दामोदर शर्मा व उनके पिताजी को शिक्षा रत्न अवार्ड से सम्मानित करते हुए साफा, माला, साल व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।
निदेशक रामनिवास ढाका ने अपने उद्बोधन में बताया कि शिक्षक ही विद्यार्थियों के सुनहरे भविष्य निर्माण में अपना पूरा योगदान देता है। विद्यार्थियों का सुनहरा भविष्य ही देश को उन्नति के पथ पर ले जाता है। निदेशक महोदय ने अपने सम्बोधन मे विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि विद्यार्थी जीवन में विद्यार्थी के सर्वश्रेष्ठ मार्गदर्शक शिक्षक ही हो सकते है। अतः विद्यार्थियों को शिक्षकों के प्रति समर्पण एवं सम्मान का भाव रखना चाहिए। इस अवसर पर प्रबंधन सदस्यों सहित समस्त स्टाफ एवं बच्चें उपस्थित रहे।
Comments are closed.