शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने खाटूश्याम मंदिर में पूजा अर्चना की, नए जिलों के गठन पर दिया बयान…

मदन दिलावर ने रामगंजमंडी को जिला बनाने की मांग, जिले और संभागों के गठन पर कांग्रेस को किया आलोचित

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शनिवार को अपने परिवार के साथ सीकर स्थित खाटूश्याम मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनकी पत्नी सूरज दिलावर, पुत्र दीपक और पवन, और पोता वेदांत सहित अन्य परिवारजन भी मौजूद थे। श्याम मंदिर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने मंत्री और उनके परिवार को पूजा-अर्चना करवाई।

मदन दिलावर ने मीडिया से बात करते हुए राजस्थान में भाजपा सरकार द्वारा नए जिलों और तीन संभागों के निरस्त किए जाने के मुद्दे पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि किसी भी जिले का गठन जनसंख्या, दूरी, और संसाधनों जैसे मापदंडों पर आधारित होना चाहिए, और मनमाने तरीके से जिलों का गठन नहीं किया जा सकता। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कुछ जिलों की आबादी 2 से 3 लाख के बीच है, जो औसत जनसंख्या मापदंड से मेल नहीं खाती, इसलिए इन जिलों को निरस्त किया गया।

रामगंजमंडी को जिला बनाने की लंबी मांग पर दिलावर ने कहा कि उनकी विधानसभा क्षेत्र में भी यह मांग चल रही है, लेकिन हर जिले का गठन विभिन्न पहलुओं जैसे जनसंख्या और दूरी को ध्यान में रखकर किया जाना चाहिए।

कांग्रेस की सरकार पर हमला करते हुए दिलावर ने कहा कि कांग्रेस ने जिले और संभागों के गठन में उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया और जनता के पैसे बर्बाद किए। उनका कहना था कि यदि कांग्रेस का निर्णय जनता के भले के लिए होता, तो जनता उन्हें स्वीकार करती, लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि इन जिलों को जनता ने स्वीकार नहीं किया।

खाटूश्याम मंदिर में दर्शन करने आने वाले भक्तों की सुविधाओं पर चर्चा करते हुए मदन दिलावर ने कहा कि वर्तमान में व्यवस्थाएं ठीक हैं, लेकिन भक्तों की बढ़ती संख्या के कारण थोड़ी अव्यवस्था हो सकती है।

नववर्ष की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि हम जश्न नहीं, बल्कि खुशियां और उत्सव मनाते हैं और सरकार से अनुरोध किया कि यदि कोई कमी हो तो उसे सुधारने का मौका दिया जाए।

Comments are closed.