शीतलहर ने छुटाई धूजणी: 2023 में पहली बार पारा जमाव बिंदु के नीचे, न्यूनतम तापमान माइनस 1 डिग्री दर्ज, ऑरेंज अलर्ट जारी

शीतलहर के चलते सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान माइनस 1 डिग्री दर्ज किया गया है. विजिबिलिटी भी करीब 40 मीटर ही रही. वही सुबह फसलों पर ओस की बूंदे जमी हुई देखने को मिली.

आज 2023 में पहली बार सीकर में रात का पारा माइनस में पहुंच चुका है. शीतलहर के चलते सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान माइनस 1 डिग्री दर्ज किया गया है. वही सुबह फतेहपुर, रानोली समेत आसपास के इलाकों में घना कोहरा भी छाया रहा. ऐसे में विजिबिलिटी भी करीब 40 मीटर ही रही. वही सुबह फसलों पर ओस की बूंदे जमी हुई देखने को मिली. सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज न्यूनतम तापमान माइनस 1 डिग्री दर्ज किया गया है. जबकि इससे पहले सोमवार को यहां न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री था.

कृषि अनुसंधान केंद्र के बाबूलाल कुमावत के मुताबिक बीती शाम से ही उत्तरी हवा का दबाव था. ऐसे में तापमान में यह गिरावट आई है. वही आज सुबह केंद्र के आसपास घना कोहरा छाया रहा. ऐसे में विजिबिलिटी करीब 40 मीटर ही रही. वहीं केंद्र के आंकड़ों की माने तो सीकर में पिछले साल 3 जनवरी का न्यूनतम तापमान करीब 2 डिग्री के आसपास था. वही जयपुर मौसम केंद्र की रिपोर्ट की मानें तो प्रदेश में अगले 5 दिन मौसम शुष्क रहेगा.

हालांकि सीकर जिले में 2 जनवरी से 5 जनवरी तक अति शीतलहर और पाला पड़ने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. वही 6 जनवरी को भी शीतलहर चलने की संभावना है. सीकर के रानोली के किसान रामेश्वर लाल ने बताया कि कोहरे और कड़ाके की सर्दी से सरसों और चने की फसल को नुकसान होने की संभावना है पूर्णविराम जबकि इससे गेहूं की पैदावार अच्छी होगी. 

Comments are closed.