शुद्ध के लिए युद्ध अभियान: चिकित्सा विभाग की टीम ने की पलसाना में कार्रवाई, अवधि पार व खराब मिठाई की नष्ट

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मंगलवार को चिकित्सा विभाग की टीम ने पलसाना में कार्रवाई की. अवधि पार गुलाब जामुन, रसगुल्ला व कलाकन्द नष्ट की.

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मंगलवार को चिकित्सा विभाग की टीम ने पलसाना (सीकर) में कार्रवाई की. इस दौरान अवधि पार व खराब मिठाई नष्ट करवाई गई. सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव के निर्देशन में अभियान के तहत पलसाना में विभाग की टीम ने करवाई की. इस दौरान खाद्य वस्तुओं के 5 सैम्पल लिए गए.

एफएसओ मदन बाजिया ने बताया कि पलसाना के श्री श्याम मावा भंडार के यहाँ से खराब 15 किलोग्राम कलाकन्द नष्ट करवाया गया. वही मावा और मिक्स दूध का सैम्पल लिया गया. बालाजी मिष्टान्न भंडार के यहाँ से अवधि पार 15 किलोग्राम गुलाब जामुन और 35 किलोग्राम रसगुल्ला नष्ट करवाये गए और मीठा मावा का सैम्पल लिया गया. नीलम मावा व रसगुल्ला भंडार के यहां से मावा ओर एसके मसाला उद्योग के यहाँ से हल्दी पाउडर का सैम्पल लिया गया. सभी सैम्पलों को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया है। रिपोट आने पर कार्रवाई की जाएगी. 

Comments are closed.